गाजीपुर बॉर्डर पर लोक गीत के धुन पर रात भर थिरके किसान, आंदोलन में दिखा जोश
नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों में रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में दिल्ली से सटे गाजीपुर बार्डर पर राकेश टिकेत के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान आंदोलन करने पर अड़े हुए है। जिससे मोदी सरकार लगातार बैकफुट पर है। उधर रात भर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान लोक संगीत की धुनों पर नाचते रहे।
बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार किसानों के आने का सिलसिला जारी है। हालांकि प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर हर आने-जाने पर नजदीक से नजर रख रही है ताकि कोई आसामाजिक तत्व इसमें शामिल नहीं हो सकें। यहां तक कि प्रत्येक वाहन की जांच होने के बाद जाने की परमिशन दी जाती है। प्रशासन अवरोधक और कंटीली तार लगाकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दिया है।