Online Interview Tips: इन बातों का रखें खास ध्यान, होगी नौकरी पकी…
महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। लाखों लोग इस खतरनाक वायरस के चपेट में आएं और कई लोगों ने आपनी जानें भी गवाईं। हालांकि, अब लोगों को वैक्सीन लगनी शुरु हो गई है लेकिन अभी भी कोविड से सावधानी बरतनी जरूरी है क्योंकि कोरोना गया नहीं है और इसका खतरा बरकरार है। वहीं इस कोरोना काल में सभी के जीवन में कई तरह के बदलाव आए हैं जिस वजह से लोगों की लाइफस्टाइल पर भी गहरा असर पड़ा है।
लोगों को अब न्यू नार्मल में रहने की आदत हो गई है। वहीं लॉकडाउन की वजह से आधिकतर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्फ फ्रॉम होम दे दिया था जो अभी तक चल रहा है। वहीं कई जगहों पर तो नई लोगों की हायरिंग भी ऑनलाइन हो रही है। ऐसे में ये मत सोचिए कि घर बैठे इंटरव्यू में कपड़ों का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है बल्कि ऑनलाइन इंटरव्यू में भी आपका ड्रेसिंग सेंस सही होना चाहिए। तो तलिए आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन इंटरव्यू (online interview) के समय किन किन चीजों पर ध्यान देना है जरूरी।
हेवी एक्सेसरीज ना पहने
इंटरव्यी के दौरान चाहे आपने वेस्टर्न आउटफिट पहना हो या इंडियन, इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी स्टाइल के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी ना करें। इससे सामने वाले शख्स पर आपका अच्छा इंप्रेशन नहीं जाएगा।
सिंपल ड्रेसिंग करें
अगर आपके रूम का कलर लाइट है तो डार्क कलर का आउटफिट पहनने की कोशिश करें। यदि कमरा डार्क कलर का है तो लाइट कलर के कपड़े पहने। वहीं ध्यान रखें कि ऑनलाइन इंटरव्यू के दौरान हैवी वर्क या प्रिंट वाले कपड़ें ना चुनें। सिंपल और सोबर ड्रेसिंग सेंस रखें इससे आप प्रोफेशनल दिखेंगे।
डीप नेकलाइन वाले आउटफिट को करें इग्नोर
ध्यान दें कि आपने जो कपड़े पहने हैं वह ज्यादा डीप नेकलाइन वाले नहीं होने चाहिए। कभी-कभी हम जो ऑउटफिट्स पहनते हैं, हमें लगता है वह नार्मल नेकलाइन वाली है लेकिन बैठने के बाद नेकलाइन डिप लगने लगती है। इसलिए इंटरव्यू शुरु होने से पहले आप एक बार इसका ट्रायल कर लें। या फिर आप हाई नेक, बोट नेक या कॉलर वाले शर्ट्स और टॉप ट्राई कर सकते हैं।
ब्लेजर से अच्छा दिखेगा लुक
इंटरव्यू के दौरान ब्लेजर से अच्छा ऑपशन कुछ नहीं है। यह आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देता है। इससे आप स्मार्ट और प्रोफेशनल दिखते हैं।