क्षेत्र मे तेज हवा की झोको से बढई ठंड, पारा नीचे गिरा

बस्ती  , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे ठंड का कहर जारी है तेज हवाओ की झोकों ने ठंड को बढ़ा दी है । हवा चलने के कारण कोहरा नही है लेकिन सूर्य को बादलों ने ढक दिया है जिससे ठिठुरन बढ़ गयी है।


शुक्रवार की अपेक्षा ठंड आज बढ़ गयी है लेकिन कोहरा नही है। शनिवार को मौसम विभाग के सूत्रो ने बताया है कि तेज हवा की झोको से कोहरा नही है लेकिन ठंड के साथ ठिठुरन भी बढ़ गयी है इससे आम जनमानस परेशान है 1 बदरी होने से हल्की बारिस की सम्भावना है।

ये भी पढ़े – यूपी में फिर बदलेगा मौसम: तीन-चार दिन और सताएगी शीतलहर, जानें जिले का हाल

ठिठुरन वाली ठंड फरवरी माह के पहले हफ्ते तक रहेगी । हवा 12.50 किलो मीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से चल रही है।दोपहर बाद धूप होने के अनुमान लगाये गये है।


आधिकारिक सूत्रो ने बताया है कि जिले मे जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करायी गयी है । गरीब लोगो को चिन्हित कर उनको कम्बल दिया गया है। प्रमुख स्थानो पर रैन बसेरा बनाया गया है। रैन बसेरे मे रहने की पूरी व्यवस्था करायी गयी है।

Related Articles

Back to top button