14 फरवरी से फिर शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस, जानें पूरी डिटेल

कोरोना महामारी के सामान्य होते हालात के बाद अब रेलवे ने कारपोरेट सेक्टर की देश की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का फैसला कर लिया है। यह ट्रेन 14 फरवरी से दोबारा दौड़ेगी।

फिलहाल Tejas Express को फैजाबाद तक चलाने में आ रही बाधाओं को देखते हुए इसे लखनऊ तक चलाने का आदेश दिया है। ट्रेन अब सप्ताह में 6 की जगह 4 दिन ही चलेगी।

Tejas Express में वीकेंड में सफर करने के लिए ज्यादा कीमत चुकाना होगी। वीकेंड के किराये की व्यवस्था पहली बार किसी ट्रेन में लागू होगी।

हालांकि, शुरुआती 40 फीसदी सीटों पर इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा। जानिए Tejas Express में किराए और सुविधाओं से जुड़ी अहम बातें

Tejas Express का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड फिलहाल 30 दिनों का होगा। यात्री 30 दिन पहले टिकट बुक करा सकेंगे।

थर्मल स्कैनिंग और लगेज सैनिटाइजेशन के बाद यात्री अपनी सीट पर पहुंचेंगे। IRCTC सभी यात्रियों को सेफ्टी किट भी देगा। इसमें फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर होगा।

Related Articles

Back to top button