दिल्ली में खुलेंगे 5 फरवरी से स्कूल, मनीष सिसोदिया ने कर दी घोषणा….

कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद राजधानी दिल्ली के स्कूल अब जल्द ही खुलने जा रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्‍ली में 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं क्‍लास के लिए स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है।

इस फैसले के तहत 9वीं और 11वीं क्लास के लिए ही स्‍कूल खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही कॉलेज, डिग्री या डिप्लोमा इंस्टीट्यूट को भी खोलने की अनुमति मिल जाएगी।

सिसोदिया ने कहा कि अब 5 फरवरी से स्कूल खुलेंगे, लेकिन शर्त यही होगी कि कोरोना प्रोटोकॉल को मानना होगा। इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों से भी इसकी अनुमति लेना भी ज़रूरी होगा। इसके साथ ही दिल्ली सरकार जल्द ही अंतिम फैसला भी लेगी जब स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए वो अभिभावकों सहित शिक्षकों की भी राय लेंगे।

गौरतलब है कि दिल्‍ली में 10वीं और 12वीं के लिए क्लासेज पहले ही शुरू हो चुकी है। देश में कोरोना महामारी के चलते सभी स्‍कूलों को मार्च माह में बंद किया गया था।

Related Articles

Back to top button