राष्ट्रपति का अभिभाषण Live: 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान बहुत दुखद
एक तरफ देश में किसान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं दूसरी तरह आज संसद के बजट सत्र की शुरुआत करते हुए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी सरकार का काम काज पर चर्चा कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने फिलहाल अपना अभिभाषण शुरु कर दिया है।
updates :
– जब भी भारत एकजुट हुआ है, उसने असंभव लक्ष्यों को भी हासिल किया है
– 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान बहुत दुखद
– सरकार कृषि बिलों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह पालन करेगी
– सरकार ने किसानों के खाते में एक लाख तेरह हजार करोड़ भेजे
– सरकार MSP पर बढ़ी मात्रा में फसलों को खरीदा
– सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया
– संकट के काल में कोई भूखा न रहे सरकार ने इसका ख्याल रखा
– राष्ट्रपति ने कोरोना काल में केंद्र सरकार के काम की सराहना की