अन्ना हजारे करेंगे 30 जनवरी से आंदोलन! सरकार हुई alert, जाने क्यों
देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर पिछले 2 महीने से चल रहे किसान प्रदर्शन के बीच मशहूर समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी ऐलान कर दिया है कि वह भी अपने गांव रालेगण सिद्धि में 30 जनवरी से आंदोलन पर बैठेगे, अन्ना हजारे ने कहा है कि वह 2018 से केंद्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग को लागू कराने की विनती कर रहे हैं मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए अब मैं भी आंदोलन पर बैठुंगा।
सरकार हुई एक्टिव
बता दें की खबरों से मिली जानकारी के अनुसार अन्ना हजारे को मनाने के लिए सरकार एक्टिव को गई है। केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को लगाया हुआ है। कृषि राज्य मंत्री अन्ना हजारे से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्री ने कहा है कि वह अन्ना को मनाकर रहेंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस समय रालेगण सिद्धि पहुंच चुके हैं। सभी लोग अन्ना को मनाने पहुंचे हैं मगर इस बार अन्ना के तेवर देखकर लग रहा है कि वह मानने वाले नहीं हैं।