दिल्ली में किसान आंदोलन और बीटिंग रिट्रीट के चलते कई रास्ते रहेंगे बंद
राजधानी दिल्ली के तीनों प्रमुख बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते अभी ट्रैफिक तो प्रभावित ही चल रहा है, लेकिन शुक्रवार को बीटिंग रिट्रीट के चलते भी कई मार्गों में बदलाव होगा।
इस कारण शुक्रवार को भी जाम लगने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
राष्ट्रपति भवन और संसद भवन, इंडिया गेट के आसपास के मार्ग 29 जनवरी तक प्रभावित रहेंगे। क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए बीटिंग रिट्रीट में आने वाले लोगों की संख्या सीमित की गई है। बच्चों और बुजुर्गों को भी रिट्रीट सेरेमनी में आने से मना किया है।
लेकिन सुरक्षा के बंदोबस्त पूरी तरह चाक-चौबंद रखने हैं, लिहाजा इस दौरान कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
आयोजन स्थल पर पहुंचने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इसके चलते नई दिल्ली इलाके में कनॉट प्लेस, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा और आउटर एंड इनर सर्कल को बंद किया गया है।
विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के आयोजन के चलते शुक्रवार को यलो लाइन के दो मेट्रो स्टेशन दोपहर दो बजे से कुछ समय के लिए बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी है।
ट्वीट के अनुसार केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर दो बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक बंद रहेगा। हालांकि केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा यात्रियों के लिए जारी रहेगी।
वहीं, लालकिला में मंगलवार को हुए प्रदर्शन के चलते बंद हुए लालकिला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकासी द्वार यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं।