दीप संधू ने खोली किसानों की पोल! कहीं ये बात
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके किसान और पुलिस के बीच हुई हिंसा के आरोपी ठहराये गए दीप सिद्धू ने कल देर रात फेसबुक पेज पर लाइव आकर खुद को बेगुनाह बताया है। और कहा की किसान नेताओं ने मुछे गद्दार ठहरा दिया है जो की सरासर गलत है।
दीप सिद्दू ने आगे कहा की मुझे फेसबुक पर इसलिए लाइव आना पड़ा क्योंकी किसान नेता मेरे खिलाफ समाज में नफरत फैला रहे हैं। और अगर मैंने किसान नेताओं की पोल खोलना शुरु किया तो उन्हें दिल्ली से भागने का कोई रास्ता नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले का गेट तोडने और लाल किले पर लहरा तिरंगा हटाकर उस पर किसान संगठन का झंड़ा लगाने का और किसान युवाओं को भड़काने का आरोप दीप सिद्धू पर लगाया है। इस मामले में दर्ज दीप सिद्दू पर FIR भी दर्ज कर ली गई है।