किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा को लेकर सीजेआई को पत्र
मुंबई, गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला में हुई हिंसा को लेकर वकालत की पढ़ाई कर रहे मुंबई के एक छात्र ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे को पत्र लिखा है और उनसे इस मामले में स्वत:संज्ञान लेेने की अपील की है।
मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में मुंबई विश्वविद्यालय के छात्र आशीष राय ने दावा किया किया है कि ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाया गया है।
ये भी पढ़ें-सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती हुए गांगुली
राय ने पत्र में कहा है कि इस दौरान सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचायी गयी। यह एक शर्मनाक घटना है। इस घटना से पूरे देश की भावनाएँ आहत हुयी है क्योंकि इस दौरान देश के संविधान के साथ ही राष्ट्र ध्वज का अपमान किया गया है। उन्होंने कहा, “इस तरह की गतिविधियां भारतीय नागरिकों की संवैधानिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाती हैं।”