लगातार दूसरे दिन देश में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें भाव
देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। घरेलू बाजार में बीते कई दिनों से तेल की कीमतों में आग लगी हुई है।
सरकारी तेल कंपनियों आज बुधवार को लगातार दूसरे दिन भावों में तेजी के साथ बदलाव किया है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 जनवरी से अब तक में पेट्रोल 2.69 रुपए महंगा हो चुका है, वहीं डीजल के दामों में भी 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
नए साल से अब तक 10 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो चुकी है। हुआ है। इसके अलावा देश के अन्य महानगरों में भी तेल की दाम उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं –
आज राजधानी दिल्ली में 27 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। पेट्रोल मंगलवार के भाव 86.05 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 86.30 रुपए प्रति हो गए हैं। यानी 25 पैसे पेट्रोल महंगा हो गया है।
वहीं डीजल की कीमत 76.23 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 76.48 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। दिल्ली में डीजल 25 पैसे महंगा हो चुका है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 92.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 27 पैसे बढ़कर 83.30 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।
कोलकाता की बात करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के भाव में आंशिक वृद्धि हुई है। पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 87.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 25 पैसे बढ़कर 80.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है।