तेंदुए ने किया हमला, इतने लोगों की हुई मौत
जूनागढ़, गुजरात के अमरेली जिले में गिर के जंगल में एक तेंदुए के हमले से बुधवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें-सनी देओल ने दीप सिद्धू को लेकर किया ट्वीट, कह दी हैरान करने वाली ये बात
मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावडा ने बताया कि गिर पूर्व डिवीजन के दलखानिया रेंज में अमृतपुर गांव निवासी मनुभाई सावलिया (75) पर तेंदुए ने हमला किया जिससे उसकी मौत हो गयी। वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और उस तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए हैं।