यूपी: गणतंत्र दिवस के मौके पर इतने पुलिसकर्मियों को मिला डीजीपी प्रशंसा चिह्न

उत्तर प्रदेश में तैनात 658 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को 26 जनवरी पर डीजीपी प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया गया. इस लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह का भी नाम शामिल है.आईपीएस आलोक सिंह और आईपीएस रणविजय सिंह को उनके कार्यकाल में बेहतर कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी पुलिस कमिश्नर और अपर पुलिस उपायुक्त को उनके बेहतर कार्य, अपराध पर अंकुश, पुलिस और आम जनता के बीच कमिश्नरेट के काल में अच्छे संबंध बने, महिलाओं को जागरूक किया गया आदि कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

18 पुलिस कर्मियों को डीजीपी का प्लेटनिम प्रशंसा चिन्ह

गणतंत्र दिवस पर 18 पुलिस कर्मियों को डीजीपी का प्लेटनिम प्रशंसा चिन्ह, 72 को गोल्ड और 202 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दिया गया. इसी तरह सेवाभिलेख के आधार पर 18 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह, 37 को गोल्ड और 62 को सिल्वर चिन्ह प्रदान किए गए. इसके अलावा सेवा अभिलेख के आधार पर 50 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और 199 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया. आपको बता दें कि आलोक सिंह और रणविजय सिंह को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह दिया गया है.

ये भी पढ़ें-प्रोफेसर पिता व प्रिंसिपल मां ने दोनों बेटियों को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

प्लेटनिम प्रशंसा चिन्ह पाने वाले अधिकारियों के नाम-
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर – आलोक सिंह (कमिश्नर)
अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट – रणविजय सिंह
एडीजी अभियोजन – आशुतोष पांडेय
एडीजी पीएसी – बिनोद कुमार सिंह
एडीजी 112 – असीम कुमार अरुण
एडीजी आइजी वाराणसी रेंज – विजय सिंह मीना
आइजी कानपुर रेंज – मोहित अग्रवाल
आइजी मेरठ रेंज – प्रवीण कुमार त्रिपाठी
आइजी प्रयागराज रेंज – कविंद्र प्रताप सिंह
आइजी बरेली रेंज – राजेश कुमार पांडेय
एसएसपी डीआइजी कानपुर नगर – डॉ. प्रीतिंदर सिंह
एसपी आजमगढ़ – सुधीर कुमार सिंह
एसपी आंबेडकर नगर – आलोक प्रियदर्शी
अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट – चिरंजीव नाथ सिन्हा
पुलिस उपाधीक्षक डीजीपी मुख्यालय – वीरेंद्र कुमार
प्रतिसार निरीक्षक डीजीपी मुख्यालय – पवन कुमार दुबे
उपनिरीक्षक एटीएस – विनोद कुमार

Related Articles

Back to top button