राजपथ पर आयोजित समारोह के समापन के बाद, PM मोदी दर्शकों के बीच पहुंचे
नई दिल्ली: बहत्तरवें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित समारोह के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शकों के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को विदा करने के बाद सबसे पहले मीडियाकर्मियों के पास पहुंचे और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी थे। श्री मोदी के साथ थोड़ी दूर चलने के बाद सिंह उन्हें विदा करने के लिए रुक गए, लेकिन प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ गये।
ये भी पढ़ें-26 जनवरीः प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई
प्रधानमंत्री जब गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह को देखने के लिए आये लोगों के बीच पहुंचे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग अपनी निर्धारित जगह से उठ कर आगे बढ़ गये। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। कोरोना वायरस के कारण इस बार के समारोह में दर्शकों की संख्या काफी कम थी और लोगों के बैठने के स्थान पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।