रुसी वैक्सीन पर पुतिन से चर्चा करेंगे मेक्सिको के राष्ट्रपति
मेक्सिको सिटी, मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओबराडोर रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ सोमवार को द्विपक्षीय रिश्तों और रुसी वैक्सीन की डिलेवरी को लेकर उनके साथ चर्चा करेंगे। मेक्सिको के विदेश मंत्री मारसेलो एबार्रड ने इसकी जानकारी दी।
श्री एबार्रड ने बताया कि मेक्सिको के राष्ट्रपति ओरबाडोर श्री पुतिन के साथ सुबह आठ बजे फोन पर चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं के बीच इस दौरान द्विपक्षीय रिश्ते और मेक्सिको को रुसी वैक्सीन देने पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़े – मेक्सिको के राष्ट्रपति ओबराडोर कोरोना से संक्रमित
क्रेमिलन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी इस चर्चा की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत की तैयारी की गयी है।