फरवरी-मार्च में घूमने के लिए Best हैं ये इंडियन ट्रैवल डेस्टिनेशंस
नई दिल्ली : महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से साल 2020 सभी के बेहद बुरा साबित हुआ। 3 महीने के लंबे लॉकडाउन (lockdown) की वजह से लोगों का बाहर निकलना, धूमना-फिरना पूरी तरह से बंद हो गया था। लेकिन अब लोगों को इस न्यू नॉर्मल की आदत हो चुकि है। हालांकि, अभी भी इस जानलेवा बीमारी का कहर कम नहीं हुआ हैं लेकिन अब धीरे-धीरे फिर से लोगों ने घूमना शुरू किया है।
वहीं अगर आप भी किसी खूबसूरत जगह पर घूनमे का प्लान कर रहे हैं और कंफ्यूज्ड हैं कि कहां जाएं तो आज हम आपको कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप कम बजट में अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
गोवा
अगर आपको चिल करना है तो गोवा से बेहतर ऑप्शन नहीं है। यहां आप अपने फ्रेंड्स या पार्टनर या फिर फैमिली के साथ छुट्टीयां मनाने आ सकते हैं। वहीं अगर आप फरवरी या मार्च में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन महीनों में गोवा घूमना अच्छा ऑप्शन है। इस समय वहां का मौसम काफी सुहाना होता है और आप समंदर किनारे एक खूबसूत शाम गुजार सकते हैं।
नीमराणा
राजस्थान में कई खूबसूरत जगह है जहां आप अपना वेकेशन प्लान कर सकते हैं। इनमें से एक नीमराणा का भी नाम शामिल है। बता दें कि यह एक एतिहासिक फोर्ट है जहां लेक और वैली का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। नीमराण वाइल्डलाइफ के लिए भी जाना जाता है। नीमराण का लुफ्त उठाने के लिए फरवरी और मार्च सही समय है।
उदयपुर
बात राजस्थान की हो और उदयपुर का जिक्र ना हो, ऐसा मूमकिन ही नहीं है। झिलों के बीच बसा है उदयपुर। ये काफी कम लोगों को पता होगा कि पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत जगहों की गिनती में उदयपुर तीसरे नंबर पर आता है। वहीं फरवरी में उदयपुर की हल्की ठंड के बीच यहां अपना वेकेशन प्लान कर सकते हैं।
जैसलमेर
ये भी राजस्थान के खूबसूरत शहरों में से एक है। अगर आप फरवरी में कहीं झूमने का प्लान कर रहे हैं तो जैसलमेर बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप डिजर्ट सफारी और कैंप का आनंद उठा सकते हैं।
अल्मोड़ा
उताराखंड में बसे इस छोटे से खूबसबरत हिल सटेशन की अपनी अलग खासियत है। अल्मोड़ा में कई सारे ऐतिहासिक मंदिर हैं जिसकी कहानियां काफी मशहूर हैं। वहीं फरवरी-मार्च में आप यहां घूमने जा सकते हैं।
वृंदावन
वृंदावन धूमने का सही समय फरवरी और मार्च है। इस सुनहरा मौसम में वृंदावन धूमने का एक अलग ही मजा है। फरवरी-मार्ट में वरदावन में अलग ही रौनक देखने को मिलती है।