पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप का काम होगा पूरा, उतर सकेंगे लड़ाकू विमान
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप का काम लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही इस एयर स्ट्रिप को लड़ाकू विमानों की लैडिंग और टेक आफ कराये जाने की कसौटी पर परखा जायेगा।
सूबे के अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के चेयर मे अवनाीश अवस्थी ने रविवार को बताया कि लखनऊ से लेकर गाजीपुर के बीच तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुलतानपुर जिले के कूरेभार के पास एयर स्ट्रिप बनकर तैयार हो गई है। उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जहां एक्सप्रेसवे पर दो हवाई पट्टियां बन कर तैयार है। इससे पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप बन चुकी है और वहां लड़ाकू विमान उतर भी चुके हैं।
ये भी पढ़ें –भारत फ्रांस वायुसेना का सैन्य अभ्यास डेजर्ट नाइट शुरु
उन्होने कहा कि “ हम वायुसेना से जल्द एयर स्ट्रिप पर जहाज उतारकर इसे टेस्ट करने का आग्रह करेंगे। इस पर हर श्रेणी का जहाज उतारा जा सकता है।”
मिराज 2000,जगुआर,सुखोई 30 और सुपर हरक्यूलस जैसे जहाज उतार कर टेस्ट कर चुकी है। एक्सप्रेस वे के एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग और टेक ऑफ कराने की सुविधा है। हिंडन और आगरा एयरबेस के साथ जरूरत पड़ने पर एक्सप्रेसवे के रनवे का इस्तेमाल वायु सेना कर सकेगी।