मोदी के मंच से नाराज ममता ने दिखाया तेवर, भाषण देने से किया मना
नई दिल्ली : देश भर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे हुए है। जहां उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिकरत किये है। उनके साथ राज्यपाल जगदीश धनकड़ और सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थे। ममता उस वक्त नाराज हो गई जब कार्यक्रम स्थल पर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाये गए।
बता दें कि जब मंच से राज्य की सीएम ममता बनर्जी को भाषण देने के लिये आमंत्रित किया गया तो उन्होंने कम शब्द बोलकर अपनी बात खत्म करके बैठ गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी को आमंत्रित करके अपमानित करना सही नहीं है। ममता ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी, पर्यटन मंत्रालय का आभारी है कि उन्हें निमंत्रण दिया गया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम सुनते ही वे हमेशा से उत्साहित होते रहे है। उन्होंने कहा कि नेताजी में अभूतपूर्व साहस का जीवन भर परिचय दिया,जो प्रेरणादायक है।