कोलंबिया में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या इतने हजार के पार
बोगोटा, कोलंबिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 395 मरीजों की मौत हुयी है तथा इससे साथ ही इससे होने वाली मौतों की संख्या 50,187 हो गयी है।
ये भी पढें-बिडेन ने रूस की गतिविधियों की समीक्षा करने का कार्य खुफिया विभाग को सौंपा
कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देश में इस संक्रमण के 15,366 नए मामले सामने आए और इसके बाद इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 19, 72,345 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस समय कोविड-19 के 1,15,000 सक्रिय मामले हैं।