स्पेन में कोरोना के सर्वाधिक 44,357 नए मामले
मैड्रिड, स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के एक दिन में सर्वाधिक 44,357 नए मामले दर्ज किए गए है।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,456,675 पहुंच गई है। इसी अवधि में 404 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 55,041 पहुंच गई।
ये भी पढ़ें –भोपाल जिले में जारी है डेंगू के लार्वा और मलेरिया की जांच का कार्य
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 26 हजार से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। जिनमें से 3,700 लोग सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती है।