पिछले एक वर्ष से वांछित आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, इस जुर्म को दिया था अंजाम
देहरादून, उत्तराखंड के देहरादून जिले में धोखाधड़ी से जमीन बेचने के मामले में पिछले लगभग एक साल से वांछित फरार आरोपी को राज्य पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना नेहरू कॉलोनी के अनिल अग्रवाल पुत्र वासुदेव अग्रवाल निवासी 56/4 थर्ड ब्लॉक भंडारी बाग थाना पटेल नगर देहरादून की शिकायत के आधार पर भारतीय दण्ड संहित के तहत आरोपी रफीक अहमद लगभग एक साल से वांछित था।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने गोपनीय सूचना के लीक होने पर मोदी से मांगी सफाई, कहा…
जो 1123, बी ब्लॉक, राजीव गांधी नगर न्यू मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार तलाश कर, दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय पुलिस टीम ने आरोपी को सब्जी मंडी, दरियागंज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को बुधवार को देहरादून न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ने वर्ष 2018 में अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल अग्रवाल को केदारपुर क्षेत्र में जमीन दिलाने के एवज में 19 लाख रुपए हड़पकर उसके साथ धोखाधड़ी की थी।