लाखों से अधिक का मादक पदार्थ जप्त, इतने लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
विदिशा, मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में पुलिस,राजस्व और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कर दस लाख से अधिक का मादक पदार्थ जप्त किया है।
सहायक आबकारी अधिकारी राहुल ढोके ने बताया कि मुखबिर से मिली की सूचना के आधार पर कल लटेरी थाना के ग्राम फतेहगढ़ के घरों और अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी।
इस कार्यवाही में संयुक्त टीम ने अवैध मदिरा निर्माण की दर्जनों भट्टियां नष्ट कर प्लास्टिक के ड्रमों, केनों में भरी 745 लीटर देशी शराब और 15600 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया है।
ये भी पढ़े-PM मोदी ने जलपाईगुड़ी हादसे पर व्यक्त किया शोक, घायलों के लिए कही ये बात
जप्त मादक पदार्थ का बाजार मूल्य 10 लाख रूपये से अधिक है। कार्यवाही के दौरान महुआ लहान का सेम्पल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है।
इस मामले में आबकारी अधिनियमों के तहत तीन प्रकरण दर्ज किए गए है।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देशों के अनुपालन में जिले में अवैध मदिर के क्रय विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण की जांच पड़ताल विशेष अभियान के रूप में क्रियान्वित की जा रही है। यह कार्यवाही जिले में अभी जारी रहेगी।