अपना टाइम आएगा….
गौतम गंभीर को लोकसभा पहुंचाने के लिए बीजेपी ने साल 2014 में सांसद बने उदित राज का टिकट काटा है….
गौतम गंभीर ने 22 मार्च को देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा था….
इस खास मौके पर गौतम गंभीर ने कहा, ”मैं पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहा हूं….पार्टी के साथ जुड़ने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.” बीजेपी में शामिल होने के साथ ही गौतम गंभीर को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं….बता दें कि गौतम गंभीर समय-समय पर बीजेपी और पीएम मोदी के समर्थन में बयान देते आए हैं….
निधि राजेंद्र कौशिक..