गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी बधाई
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगवार को सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविद सिंह जी की जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी।
श्री सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी एक महान आध्यात्मिक गुरु, योद्धा, कवि एवं दार्शनिक थे, जिन्होंने अपने जीवन भर अन्याय के खिलाफ डट कर सामना किया तथा समानता, भाईचारे और प्रेम के आधार पर समाज की स्थापना के लिए प्रयास किया।
उन्होंने कहा, “महान गुरु की शिक्षाओं के महत्व और उनकी वीरता के किस्से समय से परे हैं तथा आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहते रहेंगे। ” उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरु गोविंद सिंह जी की अनमोल शिक्षाएं हमें हमेशा धार्मिकता और ज्ञान के मार्ग पर बनाए रखेंगी, हमारे प्रयासों को दिशा प्रदान करते हुए शांति, समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक सामाजिक व्यवस्था स्थापित करेंगी और क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव के बंधन को मजबूत करेगी। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में स्थायी शांति तथा विकास की कामना की।