नई दिल्ली में आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन, इन बातों का रखे ध्यान
नई दिल्ली, पूरे देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी आज से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मिलकर दिल्ली में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे।
एलएनजेपी अस्पताल में वैक्सीनेशन प्रोग्राम सुबह 10 बजे लॉन्च होगा। सीएम केजरीवाल, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव अस्पताल में उपस्थित रहेंगे। जबकि पीएम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेगे। इसी प्रकार एम्स, आरएमएल और अन्य अस्पतालों में भी वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है।
इसे भी पढ़े –शूटर सौरभ चौधरी ने फाइनल्स में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। दिल्ली में दोनों वैक्सीन की डोज की सप्लाई हुई है। 2 लाख 54 हजार कोविशील्ड और 20 हजार कोवैक्सीन की डोज पहुंची है। दिल्ली में शनिवार से कुल 81 अस्पतालों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो रहा है, लेकिन इसमें से केंद्र सरकार के अंदर आने वाले 6 अस्पतालों में कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी, बाकी 75 अस्पतालों में कोविशील्ड की डोज लगेगी।