एक और देश धमाके की चपेट में….
श्रीलंका में आज सुबह 6 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए है..इन् धमाकों में 99 लोगो की मौत हो गयी है ..280 लोग घायल हुए है घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है..पुलिस जाँच में जुट गयी है..ब्लास्ट राजधानी कोलंबो सहित देश क अन्य हिस्सों में भी हुए है….ब्लास्ट की जो तस्वीर सामने आयी हुई है वह बेहद भयानक और रोंगटे खड़े करने वाली है….आंतकियो ने ब्लास्ट का वह वक़्त चुना जब लोग सुबह ईस्टर की प्राथना क लिए इकठा हुए थे वक़्त स्थानीय समय 8:45 था जिस वक़्त धमाके हुए….
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके अभी जानकारी दी है की हम लगातार नजर बनाये हुए है और कोलंबो में भारतीय हाई कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में है…..