लंदन परिवहन विभाग के 62 कर्मचारियों की कोरोना वायरस ने ली जान
लंदन : ब्रिटेन की राजधानी लंदन में लंदन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के 62 कर्मचारियों की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की शुरुआत से अबतक मौत हो चुकी है। लंदन के लिए परिवहन आयुक्त ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
लंदन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के प्रमुख एंडी बैफोर्ड ने एक बयान जारी कहा, “मैं अपने 62 सहयोगियों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना हूं जिनकी कोरोनो वायरस के कारण मौत हो गई हैं।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी की शुरुआत से अबतक सर्वाधिक 1564 लोगों की मौत हो गई है।
आधिकारिक के आंकड़ों के अनुसार देश में बुधवार तक कोरोना के कहर के कारण 84,767 लोग अपनी जान गवां जा चुके है। ब्रिटेन में इससे पहले आठ जनवरी को एक दिन में 1325 लोगों की मौत हुई थी।