शुरुआती गिरावट के बाद नये शिखर पर इस तरह बंद हुआ बाजार
मुंबई:- विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती गिरावट से उबरकर नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुये।
मुनाफा वसूली के दबाव में आरंभ में शेयर बाजारों में बिकवाली हावी रही, लेकिन दोपहर होते-होते बाजार हरे निशान में लौट आये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.84 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की छलांग लगाकर 49,584.16 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.75 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 14,595.60 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ।
मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी बढ़त रही। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 19,143 अंक पर और स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,882.23 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयर तीन प्रतिशत के करीब चढ़े। एलएंडटी में भी करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर ढाई फीसदी से अधिक टूट गया।
अधिकतर एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.93 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.85 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.05 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.65 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.52 फीसदी चढ़ा।