पूनम सिन्हा ने हारे हुए घोड़े पर लगाया दाव
दो दशकों से लखनऊ की संसदीय सीट पर भाजपा का क़ब्ज़ा रहा है जिसमें भाजपा के तीन बड़े नाम शामिल रहे पाँच बार सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी , लाल जी टण्डन और गृह राज्य मंत्री राजनाथ सिंह । ऐसे में अचानक पार्टी में आयी पूनम सिंह का इस सीट पर चुनाव लड़ना कितना कारगर साबित होगा । लखनऊ सीट पर आज तक समाजवादी पार्टी नही जीती है तो पूनम कैसे जितेगी ??
राजनाथ सिंह के सामने से विजय रथ लेकर जाना पूनम के लिए नामुमकिन सा है फिर भी हारे हुए घोड़े पर उन्होंने दाव क्यूँ लगाया??
तो जनाब इस सवाल का जवाब ये है कि पूनम और उनके पति शत्रुघन सिन्हा को किसी तरह भाजपा को ये जताना था की वो भाजपा की टक्कर वाली पार्टी में बड़ा क़द पा सकते हैं ।