SANJAY SINGH ने क्यों कहा- स्कूल देखने पर यूपी में दर्ज हो जाता है केस,जानिए यहाँ

 

सुलतानपुर: आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय सिंह(sanjay singh) आज अपने गृह जनपद सुलतानपुर में मीडिया से रूबरू हुये।

  • इस दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा पटरी गुमटी वालों बिना व्यबस्था किये हटाये जाने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
  • संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में वे जिला प्रशासन और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ वे राज्य सभा में उठायेंगे।
  • इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के नगर विकास सचिव को विशेषाधिकार का नोटिस भी भेजेंगे,
  • जिन्होंने संसद में सारी कमेटी के सामने कहा था
  • कि कि यूपी में बिना टाउन वेंडर कमेटी की सहमति से पटरी गुमटी वालों को नहीं उजाड़ा जाता है।

ये भी पढ़ें :-Bihar : विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस ने कहा- इन नीतियों के कारण हारी पार्टी,यहाँ पढ़िए

sanjay singh- स्कूल देखने की मुहिम से घबरा गई योगी सरकार

  • वही सोमनाथ भारती मामले पर संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा स्कूल देखने की मुहिम से योगी सरकार के हाथ पांव फूल गए हैं।
  • यहाँ आप नेताओं को उत्तर प्रदेश के स्कूल देखने से रोका जा रहा है।
  • संजय सिंह ने कहा कि यहाँ स्कूल और अस्पताल देखने की सजा जेल और मुकदमा है।
  • सोमनाथ भारती का जिक्र करते हुये संजय सिंह ने कहा कि पुलिस के द्वारा सोमनाथ भारती पर प्रायोजित हमला करवाया गया है।
  • पुलिस द्वारा ही आरोपी भगाया गया हैं।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि उन्ही के संगठन द्वारा हमला करने वालो को 51 हज़ार इनाम देकर सम्मानित किया जा रहा।
  • संजय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के लोगों को आवाज उठाना मुश्किल है ।

सूबे में हैं तानाशाही का राज

  • उन्होंने अपना जिक्र करते हुये कहा कि मेरे खिलाफ भी 15 मुक़दमे योगी सरकार द्वारा किये गए हैं, जिसमे देश द्रोह भी शामिल है।
  • इतना किसी माफिया के खिलाफ मुकदमा नही किया गया है। प्रदेश में हिटलर शाही और तानाशाही का राज है।
  • संजय सिंह ने कहा कि सोमनाथ भारती पर हमला हुआ और उन्हें ही जेल भेज दिया गया।
  • आज हमला करने वालों को कांग्रेसी विधायक द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
  • उन्हीने आरोप लगाया कि जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ मुकदमा कर जेल भेज दिया जा रहा है।
  • उन्होंने कहा कि ये सब इसीलिये हो रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने स्कूल और अस्पताल का मुद्दा उठाया है।

आम आदमी पार्टी किसानों के साथ

  • वही किसानों के आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीनो किसान बिल के होल्ड किये जाने पर
  • उन्होंने कहा कि देश के पंजाब, हरियाणा, यूपी उत्तराखंड के साथ साथ
  • पूरे देश के किसान इस कानून को वापस करने के लिये पिछले डेढ़ महीनो से आंदोलित हैं।
  • अब तक 65 किसानों ने अपनी शहादत दी है।
  • किसानों के इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी पहले दिन से खड़ी है.
  • और जब तक तीनो कानून वापस नही हो जाते तब तक वे उनका साथ रहेगी ।
  • उन्हीने कहा कि तीनों कानून वापस हों इससे कम पर कुछ भी मंजूर न

Related Articles

Back to top button