Caste abuse करने वालों के खिलाफ़ पुलिस मामला दर्ज
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रयासों से कपूरथला जिले राणीपुर राजपूतों गांव के पूर्व सरपंच प्रकाश सिंह की शिकायत पर हरविन्दर सिंह के खिलाफ़
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति प्रीवैंनशन ऑफ एट्रोसीटी एक्ट 2015 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अपराधी देता था Caste abuse
पंजाब अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन तेजिन्दर कौर ने आज यहां बताया कि शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह राणीपुर राजपूतों गांव के पूर्व सरपंच हैं और उन्होंने आयोग के पास फरवरी,
2018 में लिखित शिकायत की थी कि जब वह बतौर सरपंच गाँव के विकास कार्यों को लेकर गाँव में जाता था तो हरविन्दर सिंह उसे जाति सूचक गाली देता था।
ये भी पढ़े –Agricultural laws पर बनाई गयी कमेटी में ये लोग है शामिल,जानिये नाम
Caste abuse केस दर्ज करने की सिफारिश
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पंजाब पुलिस और जांच ब्यूरो से करवाई गई थी|
लेकिन इनकी तरफ से इस मामले में केस न दर्ज करने की सिफारिश की गई थी।
जिसकी पुष्टि डी.ए. लीगल द्वारा भी की गई थी।
Caste abuse पुलिस दवारा दर्ज किया गया मामला
श्रीमती कौर ने बताया कि आयोग ने फिर इस मामले की जांच आयोग के सदस्य श्रानचंद दीवाली को दी गई,
जिनकी तरफ से सभी तथ्यों की बहुत गहराई से जाँच पड़ताल करने के बाद सम्बन्धित
जि़ला पुलिस को इस मामले में शड्यूल कास्ट एंड शड्यूल ट्रायब प्रीवैंनशन ऑफ
एट्रोसीटी एक्ट 2015 की विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज करने के लिए कहा गया था|
जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।