भोपाल में इस तारीख से शुरु ही होगा Vaccination , जाने क्या है तैयारियां

Bhopal,

मध्यप्रदेश के भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है|  

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले पहले चरण के

vaccination के तहत भोपाल में भी वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

ये भी पढ़े –Gorakhpur में ‘मकर संक्रान्ति’ पर आयोजित खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी

vaccination से दूर होगी सारी शंका

 


कलेक्टर श्री लवानिया ने इस संबंध में कल आयोजित समीक्षा बैठक कहा कि,

वैक्सिनेशन में सभी प्रकार की शंका दूर करने और प्रशिक्षण के लिए 2 दिन का विशेष सत्र होगा।

इसमें प्रश्नों के जवाब देने के लिए जूम पर भी प्रशिक्षण दिया जाएंगा।

vaccination में नहीं होगी वालिंटियर की समस्या 

उन्होंने कहा कि इसमें भाग लेने वाले लोगों और वालिंटियर को कोई भी समस्या नहीं आए,

इसके लिए समस्त जानकारी उपलब्ध रहेगी।

केंद्र से मिलने वाली गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर वैक्सिनेशन का ड्राय रन शेष हैं,

वहाँ सीएमएचओ के निर्देशन में ड्राय रन कराए जाएं।

ये भी पढ़े-Priyanka Gandhi का जन्मदिन किस अभियान की शुरुआत का करते हुए मनाएंगे कांग्रेसी,जानिए यहाँ

80 हॉस्पिटल में होगा vaccination

 


बैठक में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि,

भोपाल में 80 जगहों (हॉस्पिटल) को वैक्सीनेशन करने के लिए चिन्हांकित किया गया है।

इन सभी वैक्सीन सेंटर पर 126 सेशन प्रस्तावित किए गए हैं| 

जिसमें 30 हजार स्वास्थ कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होगा।

यह प्रक्रिया 3 से 5 दिन मे पूरी होगी।

 

vaccination के लिए होगा स्वास्थकर्मियो का रजिस्ट्रेशन

 

इसके लिए सभी स्वास्थकर्मियो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

कोल्ड स्टोरेज जेपी हॉस्पिटल में किया जाएगा,

जहाँ से सभी 80 चिन्हित जगहों पर वैक्सीन भेजी जाएगी।

शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी चिकित्सालय, एम्स और रेलवे के अस्पतालों में वैक्सिन लगाई जायेगी।

एक दिन में 8 से 10 हजार लोगों का होगा vaccination

स्मार्ट सिटी में कंट्रोल रूम स्थापित के माध्यम से सभी स्वास्थ कर्मचारियों को एसएमएस किए जायेंगे।

सभी जगह एक साथ इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

एक दिन में 8 से 10 हजार लोगों का वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी की गई है।

 

vaccinationके लिए कर्मचारियों को दिया जाएगा परीक्षण

 


उन्होंने बताया कि वैक्सीन को आइस बॉक्स में ले जाया जाएंगा।

वैक्सीनेटर की ट्रेनिग शुरू हो गई है।

सभी स्वास्थकर्मियों के बाद फ्रंट लाइन वर्कर और उसके बाद दूसरे लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी।

एक सेंटर पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी।

वैक्सीनेशन के पहले चरण में अवकाश के दिन वैक्सीन नहीं लगाई जायेगी।

 

vaccination का पहला चरण इन तारीखों में होगा 

 

vaccination का पहला चरण 16, 18, 20 और 23 को सम्पन्न किया जाएगा।

वेक्सीनेशन की प्रक्रिया सभी स्थानों पर 5 चरणों में पूरी होगी।

पहले चरण में एसएमएस और आईडी की जांच होगी।

उसके बाद पहचान पत्ंरो की जांच , वैक्सीन लगाया जाना, 30 मिनिट का ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा।

इसके बाद लोगों को घर जाने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन के बाद दूसरे फ्रंट लाइन कर्मचारी,

उसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगेगा।

Related Articles

Back to top button