12 विधान परिषद सीटों के लिए नामांकन शुरू, पहले ही दिन बिक गए इतने नामांकन पत्र

 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले 12 विधान परिषद की सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल होना शुरू हो गया है. आपको बता दें कि 11 तारीख से नामांकन पत्र दाखिल होगा।

जिसके लिए अभी से सभी पार्टी अपने प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति बना रही है.

पहले दिन बिके कुल 18 नामांकन पत्र

  • पहले दिन ही विधान परिषद चुनाव के लिए 18 नामांकन पत्र बिके.
  • जिसमें 10 नामांकन पत्र सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने खरीदें.
  • दो नामांकन पत्र समाजवादी पार्टी की ओर से लिया गया वहीं दो नामांकन पत्र पर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से भी लिया गया है.
  • आपको बता दें कि 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अभी से रणनीति बनना शुरू हो गई है.
  • फिलहाल 28 तारीख को वोटिंग होगी जिसमें यह तय होगा कि किस पार्टी का कितना वर्चस्व विधान परिषद में दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें :-Akhilesh Yadav का वाराणसी, जौनपुर और कानपुर दौरा जानिए, क्या है पूरा कार्यक्रम

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का है दबदबा

  • आपको बता दें कि इस वक्त उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत में है
  • समाजवादी पार्टी के पास 55 सीटें हैं.
  • वही सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी के पास 25 सीटें हैं.

इस चुनाव से सभी पार्टियाँ तय करेंगी आगे की रणनीति

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद के चुनाव में यह 12 सीटें तय करेंगे कि कौन आने वाले समय में उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपना बहुमत द्वारा साबित करने में कामयाब होता है.

ये भी पढ़ें :- Priyanka Gandhi का जन्मदिन किस अभियान की शुरुआत का करते हुए मनाएंगे कांग्रेसी,जानिए यहाँ

इन दो पार्टियों के बीच में वर्चस्व की लड़ाई

  • जहां भारतीय जनता पार्टी की नजर विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी बहुमत बनाने की है.
  • वहीं समाजवादी पार्टी अपने किले को बचाने के लिए पूरी मजबूती से रणनीति बनाकर काम कर रही है.

आपको बता दें कि प्रदेश में होने वाले आगामी 2022 के चुनाव के मद्देनज़र सभी इस चुनाव को जीतने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाती नज़र आएँगी।

गौरतलब है कि प्रदेश की प्रमुख तीन पार्टियों में से सबसे ज्यादा नामांकन पत्र बीजेपी ने खरीदें।

वहीँ, बसपा और सपा ने 2-2 नामांकन पत्र खरीदे हैं.

सूत्रों के मुताबिक चार नामांकन पत्र अन्य दलों ने खरीदें हैं.

 

ये भी पढ़ें :-UP BJP की बड़ी घोषणा, इस वजह से पंचायत चुनाव में सिम्बल पर उतारेगी प्रत्याशी

Related Articles

Back to top button