सोनीपत में कोरोना वायरस का कहर ,प्रशासन कर सकता है ये कार्यवाही

सोनीपत,  सोनीपत जिला में रविवार को सांयकाल तक कोरोना वायरस के 25 नये मामले पाये गये हैं। नये मरीजों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 14852 हो गया है।

ये भी पढ़े-सरकारी अधिकारी की सामने आयी शर्मनाक हरकत, किया गया निलंबित


उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने इसकी जानकारी दी। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाये गये हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत न्यू नंदवानी नगर सोनीपत में दो, सेक्टर-15 सोनीपत में चार, मैक्स हाईट सोनीपत में एक, काठमण्डी सोनीपत में एक, ऋषिकुंज कालोनी सोनीपत में एक, सेक्टर-14 सोनीपत में एक, मिशन रोड सोनीपत में एक, गांधी नगर सोनीपत में एक, बीएसटी गन्नौर में एक, पंचशील कालोनी सोनीपत में एक तथा अशोक विहार सोनीपत में एक नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़े-नहीं हो रहा शराबबंदी पर अमल, जमुई के बाद सीवान में मिली शराब की भारी मात्रा


ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव राई में तीन, खेवड़ा में एक, लाठ में एक, राजपुर में एक तथा गांव खानपुर में एक नए कोरोना पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Back to top button