अमेरिकी हिंसा में शामिल वर्जीनिया के सांसद डेरिक इवांस ने दिया इस्तीफा
वाशिंगटन : अमेरिका में कैपिटल हिल इमारत (संसद भवन) में हुयी हिंसा में शामिल पश्चिमी वर्जीनिया के सांसद डेरिक इवांस ने इस्तीफा दे दिया है।
इससे पहले अमेरिका के कोलंबिया जिला की अदालत ने कैपिटल हिल इमारत में हुयी हिंसा के लिए श्री इवांस सहित तीन लोगों को आरोपित किया था। श्री इवांस ने राज्य के गवर्नर जिम जस्टिस को लिखे पत्र में कहा, “मैं तत्काल प्रभाव से सदन की सदस्या से इस्तीफा दे रहा हूं।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने गत बुधवार को कैपिटल हिल इमारत पर धावा बोल दिया था और जमकर उत्पात मचाया था। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी थी।