भारत की कोविशील्ड वैक्सीन की 20 लाख खुराक के लिए ब्राजील ने मांगी मदद
ब्रासीलिया : ब्राजील ने कोविड-19 वैक्सीन के 20 लाख खुराक का जल्द आपूर्ति करने में भारत से मदद मांगी है।
इस संबंध में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत में उत्पादित होने वाले एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन की 20 लाख खुराक के शिपमेंट में तेजी लाने में मदद करने का अनुरोध किया है।
ब्राजील के जी1 न्यूज चैनल ने श्री बोल्सोनारो द्वारा लिखी गई चिट्ठी को पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा, “हमारे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तत्काल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा ब्राजील के लिए उत्पादित वैक्सीन की 20 लाख खुराक की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए मैं बहुत आभारी रहूंगा।
वहीं ब्राजील के विदेश मंत्रालय को एस्ट्राजेनेका / ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की 20 लाख खुराक की आपूर्ति की उम्मीद है, जिसे भारत में सीरम संस्थान द्वारा निर्मित किया जा रहा है और इस महीने में ही भारत में कोविशिल्ड नाम दिया गया है।