यूपी एमएसएमई को Digital एक्सीलेंस अवार्ड, कृषि मंत्री ने कही ये बात
लखनऊ: उद्यमशीलता के छोटे-छोटे प्रयासों को प्रोत्साहन के पंख देने के लिए यूपी के लघु,सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (msme) विभाग को ‘एलेट्स अवार्ड ऑफ डिजिटल एक्सीलेंस’ से नवाजा गया है।
सचिव नवनीत सहगल को मिला पुरूस्कार
- एलेट्स टेक्नोमीडिया द्वारा आयोजित एक वर्चुअल समारोह में एमएसएमई विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल को यह सम्मान दिया गया।
- आईसीटी के क्षेत्र में काम करने वाली एलेट्स संस्था की दसवीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों और संस्थानों को पुरस्कृत किया गया।
- डिजिटल गवर्नेंस और सर्विसेज श्रेणी में यूपी एमएसएमई विभाग को एलेट्स अवार्ड ऑफ डिजिटल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हुए शामिल
वर्चुअल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) की उपस्थिति रही।
एलेट्स के सीईओ डॉ.रवि गुप्ता ने कहा कि यूपी एमएसएमई विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए खास पोर्टल (साथी) डेवलप किया गया जिससे उद्योगों को खासा लाभ मिला। विभाग की कोशिशें औरों के लिए नजीर हैं।
ऋण वितरण का मिल रहा है लाभ
गौरतलब है कि प्रदेश के एमएसएमई विभाग ने अपने अभिनव प्रयोगों से प्रदेश में उद्यमशीलता को खासा प्रोत्साहन दिया है।
एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ाकर तथा इसके माध्यम से उद्यमियों, व्यवसायियों और युवाओं को उन्नति का बेहतर माहौल देकर प्रदेश की सम्भावनाओं को वास्तविक धरातल पर उतारने में सफलता मिले रही है।
यही नहीं, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत ऋण वितरण से प्रदेश की एमएसएमई इकाइयों को लाभ मिल रहा है।