किसानी के साथ-2 कारोबारी भी बनें किसान- भारत सिंह कुशवाह
ग्वालियर : मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि किसान फसल उत्पादक के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण से जुड़कर उपज के कारोबारी भी बनें। इसके लिए प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक मदद के साथ तकनीकी कौशल भी मुहैया करायेगी।
श्री कुशवाह ने जिले के उटीला गांव में कल आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण से जुड़कर किसान परिवारों के सदस्य आत्मनिर्भर बन सकते हैं। किसान फसल उत्पादक के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण से जुड़कर उपज के कारोबारी बनें। सरकार किसानों को तकनीकी कौशल के साथ आर्थिक मदद भी उपलब्ध करायेगी। पारंपरिक खेती पर निर्भर रहकर किसान अपनी आय दोगुनी नहीं कर सकते हैं, इसलिये उन्हें उद्यानिकी फसलें अपनानी होंगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उद्यानिकी फसल और छोटे-बड़े कोल्ड स्टोर निर्माण के लिये 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
इस अवसर पर उन्होंने लगभग 2 करोड़ 54 लाख रूपए लागत के 17 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसमें लगभग 192 लाख रूपए लागत से मूर्तरूप लेने जा रही नल-जल योजना शामिल है। इस योजना से उटीलावासियों को नल से पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 20 विकासखण्डों को उद्यानिकी फसलों के लिये मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है, इसमें मुरार विकासखण्ड भी शामिल है।