बुलंदशहर से 20,000 का ईनामी अपराधी असलहा सहित गिरफ्तार
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में आहार थाना पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे 20हजार के इनामी बदमाश अमित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरेंद्र कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि पुलिस ने बुधवार की रात में वाहन चेकिंग अभियान में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया ।
लूट की घटना में वांछित 20,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी अमित को थाना अहार पुलिस द्वारा लूटी गयी सोने की 05 अंगूठी (वजन-31 ग्राम), अवैध असलहा मय कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार #uppolice @dgpup @PrashantK_IPS90 @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/btd0SulLmv
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) January 7, 2021
मुखबिर ने सूचना दी थी कि लूट में वांछित एक अभियुक्त पोंटा बादशाहपुर खन्न तिराहे पर आने वाला है । उसके पास लूट का सामान भी है । सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर अमित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से बुलंदशहर के शीतलगंज मोहल्ले से लूटी गई सोने की पांच अंगूठी ,315 बोर का एक तमंचा और कारतूस मिला है ।