कांग्रेस शासन काल में आदिवासियों के हितों का रखा गया ख्याल : कमलनाथ

 

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि उनके पंद्रह माह के शासनकाल में राज्य में आदिवासियों के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। श्री कमलनाथ ने यहां अपने निवास पर पार्टी के आदिवासी वर्ग के नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही आदिवासी वर्गों के हितों की संरक्षक रही है और जब वे मुख्यमंत्री थे, तब आदिवासियों के हित में अनेक निर्णय लिए गए।

केंद्रीय मंत्रियों सहित कई आदिवासी नेता रहें मौजूद

उन्होंने बैठक में मौजूद नेताओं से कहा कि राज्य में आदिवासियों पर अत्याचार संबंधी कोई भी घटना हो, उसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस को दी जाए। वे इन मामलों को भी उठाकर आदिवासियों को न्याय दिलाएंगे। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि वहीं भाजपा ने आदिवासियों के हित में कार्य नहीं किए। बैठक में मौजूद अन्य नेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही आदिवासी वर्ग की हितैषी पार्टी रही है। उन्होंने पंद्रह माह की कमलनाथ सरकार में आदिवासियों के हित में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, हनी बघेल, ओंकार सिंह मरकाम और अन्य आदिवासी नेता भी मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button