यह है BJP का बूथ प्लान यूपी
उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनाव और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ को इतना मजबूत कर लेना चाहती है कि बूथ पर उसके लिए कोई भी कोर कसर ना छूटे इसके लिए खुद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लगातार अलग-अलग जनपदों में जाकर बैठक कर रहे हैं इसके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों को भी बूथ को मजबूत करने में लगा दिया गया है
बीजेपी के विशेष सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी जिला मंत्री हैं उनको भी बूथ मजबूत का पूरा फीडबैक लेने को कहा गया है हर जिले में दौरा करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष यह तय करते हैं कि उस जिले में बूथ मजबूत हुआ कि नहीं इसके लिए फिर मंडल स्तर पर बैठक की जाती है जिस मंडल स्तर पर बैठक होती है, इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी,मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और सभी जिला अध्यक्ष, क्षेत्रीय मंत्री के साथ-साथ वरिष्ठ नेता भी मौजूद होते हैं जो यह तय करते हैं कि उस मंडल में कोई कोर कसर बची है या नहीं यह सभी काम पूरे कर लिए गए हैं जिसके बाद वह रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेजते हैं फिलहाल पूरी रणनीति के साथ भारतीय जनता पार्टी अपने बूथ को मजबूत करने में लगी हुई है उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना बूथ पहले ही मजबूत कर लेना चाहती है अब देखना यह होगा कि बीजेपी की रणनीति है उसको पंचायती चुनाव में और 22 के विधानसभा चुनाव में कितनी फायदेमंद साबित होती है