मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश को दी कई नई सौगात
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में 9 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस दौरान जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को मुफ्त इलाज की सुविधा, कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लॉकडाउन की अवधि का रोड टैक्स माफ करने के अलावा बिहार पुलिस की तर्ज पर होम गार्ड (Home Guard) के जवानों को ग्रेड पे देने जैसे कई अहम फैसले लिए गए है।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस बार 9 एजेंडा पर मुहर लगाई गई है। इसमें कॉमर्शियल और मालवाहक वाहनों के मालिकों को बड़ी राहत दी गई है। कैबिनेट की बैठक के मुताबिक, कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सभी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, इस वजह से अब इन्हें रोड टैक्स पर जुर्माना नहीं देना होगा। सरकार ने 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि में रोड टैक्स पर लगे जुर्माने को माफ कर दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने 63 दिनों का रोड टैक्स माफ किया था।