U.P : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने चौरी चौरा में कहा 2021 में विदा हो जाएगा कोरोना
स्लग–उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने चौरी चौरा में कहा 2021 में विदा हो जाएगा कोरोना।
गोरखपुर के चौरी चौरा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बीजेपी विधायक संगीता यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।देवरिया एक कार्यक्रम में जाने से अपने संबोधन में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2021 में कोरोना पूरी तरह से विदा हो जायेगा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चौरी चौरा के अन्य विधायको की तुलना में इस समय अधिक हुआ कार्य
चौरी चौरा 326 की बीजेपी विधायक संगीता यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का देवरिया जाते समय चौरी चौरा के डुमरी खुर्द आवास पर उनका भव्य स्वागत किया स्वागत कर उपमुख्यमंत्री को गणेश भगवान की प्रतिमा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चौरी चौरा विकास की ओर अग्रसर है।राज्य सरकार चौरी चौरा के विकास के लिए कटिबद्ध है।
कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह हुजूम देखकर मन प्रफुल्लित है. उपमुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह स्वागत और सम्मान अद्भुत है उक्त अवसर पर राजकुमार गुप्ता, ज्योति प्रकाश गुप्ता ,आलोक पटवा, धर्मेन्द्र जयसवाल, जितेंद्र यादव ,सोनू चौरसिया ,परशुराम गुप्ता ,संदीप विश्वकर्मा ,राम दुलारे चौधरी सुग्रीव तिवारी राहुल जायसवाल दीपक सिंह संदीप मौर्या समर जीत पासवान रमेश सिंह ओमप्रकाश धर दुबे चंद्रमौली उपाध्याय ,मन्नू दुबे विष्णु मौर्या ,सुशील मौर्या ,राज मौर्या, संदीप मौर्या ,विनोद शर्मा, योगेन्द्र जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रामपुर 15 मिल के रहने वाले सामज सेवी सोनू चौरसिया ने पन्द्रह मील चौराहे से चौरी चौरा जाने वाली एक सड़क बनवाने के लिए ज्ञापन भी दिया है।