सहारनपुर कोरोना टीकाकरण की तैयारी, कल पांच जनवरी पर छह जगहों पर होगा ट्रायल
सहारनपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज हैं। पांच जनवरी (मंगलवार) को जनपद सहारनपुर में टीकाकरण का ट्रायल होना है, इसके लिए जनपद में छह जगह चिह्नित की गई हैं। इनमें तीन जगह शहर में और तीन देहात की हैं।
अभी तक वैक्सीनेशन को लेकर कई कदम चिकित्सा विभाग के द्वारा उठाए जा चुके हैं। वैक्सीन रखने के लिए कोल्डचेन सेंटर का निर्माण अंतिम दौर में है। सेंटर के लिए तीन बड़े आईएलआर आ चुके हैं। इसके अलावा छह लाख सिरिंज भी कई दिन पहले ही सहारनपुर पहुंच चुकी हैं।
टीकाकरण के लिए 580 स्वास्थ्यकर्मी प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। मौखिक प्रशिक्षण के बाद अब टीकाकरण का ट्रायल होना है, इसके लिए पांच जनवरी का दिन तय किया है। पांच जनवरी को जिन छह स्थानों पर टीकाकरण का ट्रायल होगा। उनमें शहर में तारावती अस्पताल, नेहरू मार्केट स्थित पुराना अस्पताल, जिला अस्पताल तथा देहात में पुवांरका, रामपुर मनिहारान और सरसावा शामिल हैं। ट्रायल में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाते वक्त बरती जाने वाली सावधानी, सिरिंज में कितनी डोज भरनी है आदि के लिए ट्रेंड किया जाएगा।