कृषि मंत्री तोमर बोले- वार्ता बेनतीजा रही क्योंकि किसान यूनियन के नेता अड़े रहे
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं और मोदी सरकार के बीच बातचीत खत्म हो गई और दोनों पक्षों के बीच मुख्य मुद्दों पर गतिरोध अभी भी कायम है। किसान संगठनों के नेताओं ने बताया कि अगली बैठक 8 जनवरी को होगी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar,) ने बैठक के बीद मीडिया को बताया कि बातचीत बेनतीजा रही क्योंकि यूनियन के नेता तीनों कानूनों को निरस्त करने की अपनी मांग पर अड़े रहे। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया। सरकार और किसान संगठनों के बीच 8 जून को फिर से वार्ता होगी।
उधर, आगे के कदम के बारे में कृषक संघ मंगलवार बैठक करेंगे। किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि हम कृषि कानून निरस्त करने पर जोर दे रहे हैं और सरकार आंतरिक विचार विमर्श के बाद आयेगी। इससे पहले किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीव बैठक हुई । इसमें किसान संगठन प्रारंभ से ही तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए थे जबकि सरकार की ओर से मंत्रियों द्वारा कानूनों के फायदे गिनाये गए ।