राजस्थान में बदलेगा सियासी समीकरण, सरकार और कांग्रेस संगठन में दिखेंगे नए चेहरे

 

नई दिल्ली। राजस्थान की कांग्रेस सरकार और संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई है। पिछले कई दिनों से प्रदेश कांग्रेस से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। माना जा रहा है कि नए साल के पहले या दूसरे सप्ताह में प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। जिसमें कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है तो कई पुराने चेहरे की छुट्टी भी हो सकती है।

बीते एक सप्ताह में राजस्थान के प्रभारी अजय माकन से प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता मिल चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अजय माकन से मुलाकात कर चुके हैं। डोटासरा के मुताबिक संगठन में नियुक्तियों का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर मंत्रिमंडल में भी फेरबदल होना है। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के बड़े चेहरे सचिन पायलट की बगावत के बाद से ही माा जा रहा था कि सरकार और संगठन में बदलाव होगा। सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बगावत के बाद उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। उसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान दी गई। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश संगठन में अब नए चेहरों को जगह दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button