शराब माफियाओ के सामने घुटने टेकने को मजबुर रोहतास पुलिस, धड़ल्ले से हो रहे है शराब का कारोबार
रोहतास पुलिस इन दिनों शराब माफियाओ के सामने घुटने टेकती नजर आ रही है। जी हाँ ताजा मामला सासाराम मुफ्फसिल थाना के अमरा तालाब के लेरूआ गांव का, जहाँ शराब कारोबारियों के आतंक से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है और यदि इसका स्थानीय लोगो के द्वारा विरोध करने या पुलिस को सूचना देने पर शराब माफियाओ के द्वारा स्थानीय लोगो के साथ मारपीट भी किया जाता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है।
लेरूआ निवासी पीड़ित धनावती देवी और उनके पति राधाकृष्ण ने बताया कि शराब कारोबार का विरोध करने को लेकर विगत 26 नवम्बर को शराब माफिया रामायण महतो और उनके तीन पुत्रो के द्वारा काफी मारपीट किया गया और कृषि कार्य के लिए लगाए गए बोरिंग व मोटर को भी नष्ट कर दिया गया तथा पीड़िता का बाइक भी शराब माफिया ले उड़े। जिसका लिखित शिकायत पीड़ित के द्वारा मुफ्फसिल थाने को देने के बाद करीब 15 दिनों तक पीड़ित के दौड़ाने के बाद एफआईआर किया गया, लेकिन आज तक भी मुफ्फसिल थाना की पुलिस के द्वारा शराब माफियाओ पर कुछ भी कार्रवाई नही किया गया जिससे शराब माफियाओ के हौसले बुलंद होते जा रहे है। रोहतास पुलिस के इस रवैये से पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठना लाजमी है और यह बात कहने में परहेज नही किया जा सकता कि पुलिस की भी शराब माफियाओ के साथ मिली भगत कर चौकीदार के माध्यम से अवैध राशि की उगाही की जा रही है।
Reporter – Ashutosh Kumar, Rohtas(Bihar)