तकनीक और भविष्य की जरूरत के लिहाज से लैस होना होगा सुरक्षा इंडस्ट्री को- जनरल वीके सिंह
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि निजी सुरक्षा इंडस्ट्री को नवीनतम तकनीक और भविष्य की जरूरत के लिहाज से लैस होना होगा. ऐसा करने पर ही उसकी उपयोगिता बनी रहेगी. उन्होंने सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री ( कापसी) के सालाना लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय सिक्योरिटी इंडस्ट्री को लेकर बड़े स्तर पर एक ही छवि मन में आती है. वह यह है कि एक शक्तिशाली, बलवान व्यक्ति अपने भारी भरकम शरीर को दिखा रहा है. उसके हाथ में एक डंडा है या फिर वह बाउंसर का काम कर रहा है. जबकि समय तेजी से बदल रहा है. निजी सुरक्षा इंडस्ट्री को उसी लिहाज से अपनी छवि में भी परिवर्तन लाना होगा. उसे ड्रोन संचालन, सड़क दुर्घटना में आपातकालीन मदद उपलब्ध कराने, बहुमंजिला इमारतों में आग लगने या भूकंप आने के दौरान जान बचाने जैसे नए क्षेत्रों में भी अपनी दक्षता हासिल करनी होगी. इन कार्यों के लिए उसे नवीनतम तकनीक से भी लैस होना होगा. उनके संबोधन के दौरान कापसी के चेयरमैन श्री कुंवर विक्रम सिंह सहित देश भर के सुरक्षा विशेषज्ञ उपस्थित थे.
जनरल श्री वीके सिंह ने कहा कि काउंटर इंटेलिजेंस एक बड़ा क्षेत्र है. हमारे देश और दुनिया भर के पेशेवर विभिन्न देशों में इससे संबंधित ट्रेनिंग लेने के लिए जाते हैं. क्या यह संभव है कि हमारे देश की निजी सुरक्षा एजेंसियां इस क्षेत्र में कोई ऐसा सर्टिफिकेशन लेकर आए जिसके आधार पर सुरक्षा विशेषज्ञों को समस्त दुनिया में नौकरी के अवसर हासिल हो पाए. ऐसा होने पर यह इंडस्ट्री कई गुना अधिक तेजी से बढ़ सकेगी.