देखते ही देखते बिक जाती है यूपी में सरकारी जमीन
उत्तर प्रदेश के बांदा में भू माफिया के द्वारा बेचे गए सरकारी ग्राम समाज की जमीन पर जिला प्रशासन की चली जेसीबी लगभग 60 घरों को किया जमींदोज जमीन लेकर मकान बनाने वाले में सभी ग्रामीण और भोली भाली जनता है किसी ने एक लाख में लिया किसी ने 50000 में लिया ऐसे करके सैकड़ों लोग हुए बेघर
प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने को लेकर लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं इसी क्रम में ग्राम प्रधान और स्थानीय लेखपाल की शिकायत पर सदर तहसीलदार ने हटेटी पुरवा ग्राम में सरकारी भूमि पर किए गए कब्जों को मशीनों के द्वारा जमींदोज करवा दिया जिसको लेकर उन जमीनों पर काबिज परिवारों ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर शिकायती पत्र देते हुए जिलाधिकारी से इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा सदर तहसील अंतर्गत हटेटी पुरवा गांव का है जहां लेखपाल की शिकायत पर सदर तहसील के तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए वहां लगभग 60 परिवारों के घरों को अवैध निर्माण बताते हुए गिरा दिया गया जिस पर आज उन लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए तहसीलदार द्वारा की गई कार्रवाई को पूर्ण रूप से अवैध बताया जिन परिवारों पर यह कार्रवाई हुई है उन्होंने बताया कि उन सभी लोगों को सरकार द्वारा आवासीय पट्टे के रूप में यह जमीन घर बनाने के लिए दी गई थी जिस पर वह लोग लगभग 10 सालों से कच्चे पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं अब अचानक बिना किसी पूर्व नोटिस के इस तरह की कार्रवाई पूर्ण रूप से अनैतिक है हम लोगों के पास अब सर छुपाने की भी जगह नहीं बची है इसलिए हम सभी पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय हैं और माननीय जिलाधिकारी से यह मांग करते हैं कि सदर तहसीलदार द्वारा की गई इस अनैतिक कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोक कर हमारी जमीन हमको वापस दिलाई जाए।
वही पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय आए थे और उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर तहसीलदार द्वारा की गई कार्रवाई को अनैतिक बताते हुए न्याय की मांग की है जिस पर जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।