बिहार: घूसखोर ASI पर गिरी गाज, जिस थाने में था तैनात वहीं पर बना सिपाही

बिहार में भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर गाज गिराने का काम शुरू हो गया है. किशनगंज के गंधर्वडांगा थाने में तैनात एक एएसआई को सिपाही बना दिया गया है. जांच में एएसआई पर लापरवाही और भ्रष्‍टाचार में लिप्त पाया गया है.

उसी थाने में बना सिपाही

गंधर्वडांगा थाने एएसआई आरडी प्रसाद को एएसआई से सिपाही बना दिया गया है. अब एएसआई का रुतबा कम हो गया. वह एक सिपाही की हैसियत से काम करेंगे. एएसआई का 6 माह पहले ही किशनगंज थाना से तबादला हुआ था. लेकिन अपी आदतों में सुधार नहीं कर रहा था. रेप का केस दर्ज के लिए पीड़िता से मांगा था पैसा बताया जा रहा है कि किशनगंज थाना में रहने के दौरान आरडी प्रसाद ने रेप पीड़िता का केस दर्ज नहीं कर रहा था. इसके एवज में पैसा मांग रहा था.

जब इसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी से की तो एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया था. जांच में आरोप सही साबित होने पर एसपी ने एएसआई से सिपाही के पद पर डिमोशन कर दिया. लोगों को भी उम्मीद है कि इस तरह की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों की आदत में सुधार होगा. जिससे आम लोगों की परेशानी कम होगी.

Related Articles

Back to top button